कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम के आयोजन 24 अगस्त से बालोद के ग्राम जुंगेरा में

by sadmin

बालोद। जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम जुंगेरा में 24 से 29 अगस्त तक आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपने कक्ष में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं आयोजन से जुड़े लोगों की बैठक लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने आयोजन से जुड़े लोगों को जिला मुख्यालय बालोद में पहली बार आयोजित होने वाली इस वृहद कार्यक्रम को सफल, शान्तिपूर्ण एवं सौहाद्र्रपूर्ण ढंग से आयोजन सुनिश्चित करने जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय, एडीशनल एसपी सुशील नायक, एसडीएम बालोद  शीतल बंसल, अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी सहित आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर शर्मा ने आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में भोजन, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में समुचित रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
कुलदीप शर्मा ने आयोजन समिति के द्वारा सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बनाए गए मास्टर प्लान की भी जानकारी ली। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को बेहतर से बेहतर मास्टर प्लान बनाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने वी.आई.पी. एवं कथावाचक पंडित मिश्रा के लिए मार्ग निर्धारण के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित किए गए मार्ग तथा पार्किंग आदि के निर्धारित स्थलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस एवं आयोजन समिति के समन्वय से यातायात प्लान बनाने को कहा। शर्मा ने कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त शौचालयों का भी निर्माण कराने को कहा।
कलेक्टर शर्मा ने इस वृहद कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में कंट्रोल रूम का निर्माण करने तथा कार्यक्रम स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम के वालंटियरों को पहचान पत्र जारी करने तथा समुचित मात्रा में वालंटियरों की तैनातगी सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में हेल्पडेस्क स्थापित कर यहाँ पर पर्याप्त संख्या में लोग तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम शीतल बंसल को कार्यक्रम स्थल में फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल में चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु अलग-अलग समितियों का निर्माण करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को सफल एवं बेहतर कार्यक्रम के आयोजन तथा श्रद्धालुओं को जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद कराने का भी आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Comment