दुर्ग। एस.डी.आर.एफ. ने शिवनाथ नदी से एक 25-30 वर्षीय युवक को बाहर निकाला,उसकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर युवक ने आत्महत्या के उद्देश्य से छलांग लगाई है।उसने अपने एक्टिवा को जिसका नंबर सीजी 07 एएफ 9311 रोड पर खड़ी की हुई थी। मौके पर पुलगांव पुलिस पहुंचकर कंट्रोल रूम दुर्ग को सूचना देकर एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया।
तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंची और मशक्कत कर अनुभवी जवान आशीष सिन्हा, इंद्रपाल डाइविंग कर युवक के पार्थिव शरीर को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने पतासाजी कर जानकारी दी कि मृतक व्यक्ति का नाम विक्रमजीत सिंह उम्र 25 वर्ष सुभाष नगर खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग निवासी बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मे जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह टीम प्रभारी धनीराम यादव, राजू महानंद ,हबीब खान,विनय ,थानेश्वर,भानुप्रताप,ओंकार,हेमराज, चंद्रप्रकाश, अशोक वायरलेस ड्यूटी दुर्गा बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।पुलगांव थाने में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया।