अंबिकापुर: जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय नर्मदापुर मैनपाट में अध्यनरत एक 09वीं के छात्र के साथ 5 से ज्यादा अज्ञात युवकों के द्वारा बस रोककर छात्र से लाठी-डंडे से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
दरअसल मैनपाट के 5 से ज्यादा कुछ अज्ञात युवकों के द्वारा मामूली विवाद पर आत्मानंद के कक्षा 09वी में अध्यनरत छात्र को बस रोककर पहले तो उसे धमकी देते हुए बस से उतारा गया और बाद में 5 से ज्यादा युवकों द्वारा लाठी और डंडे से जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं स्कूल कैंपस में छात्र के साथ मारपीट होता देख आत्मानंद विद्यालय का स्कूल प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा। इसी दौरान कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद मैनपाट विकासखंड शिक्षाधिकारी योगेश शाही ने तत्काल इस वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए इसे संज्ञान में लिया और जांच के बाद अपराधिक दोषी युवकों कार्यवाही की बात कही है।