रायपुर । छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न इस बार खास रहने वाला है. यहां पहली बार महिला पुलिसकर्मी बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति देती नजर आएंगी. इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों के दल ने काफी प्रैक्टिस की है। इसके अलावा 5 अर्धसैनिक बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ी परेड कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वह रायपुर परेड ग्राउंड में झंडा फहराएंगे और 27 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेगे।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम इस बार बेहद खास होगा. इस समारोह में परेड के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों की बैंड बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति देगी. ऐसा पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ की महिला पुलिसकर्मियों का एक बैगपाइपर बैंड रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में हिस्सा लेगी. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.बैगपाइपर बैंड में क्या होगा खास ?: महिला पुलिसकर्मियों के दल के बैगपाइपर बैंड की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बैंड की प्रस्तुति को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों और जवानों में खासा उत्साह है. इस बैगपाइपर बैंड में महासमुंद में तैनात 20वीं बटालियन सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) की 35 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. बैंड के सदस्यों को बैगपाइपर बजाने के लिए चंडीगढ़ के पंचकुला में एक महीने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।
22