बस्तर। सीआरपीएफ की एफ 188 बटालियन पुसपाल घाट बस्तर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15’अगस्त तक बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। बल के जवान ऑपरेशनल क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों और युवाओं के साथ तिरंगा लेकर बाईक रैली निकाल रहे हैं। इसके जरिए ग्रामीणों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया जा रहा है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पुसपालघाट के जवानों द्वारा अपने परिचालन क्षेत्र में 14 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत परोदा, कोरमेल, परिपतपारा, रतेंगा आदि गांवों में तिरंगे के साथ बाईक रैली निकाली गई। रतेंगा हाई व मिडिल स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीणो के साथ मिलकर तिरंगा रैली के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना पैदा करने एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। तिरंगा रैली में बच्चों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों व ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट बन्ना राम ने आजादी की दास्तान लोगों को सुनाई तथा तिरंगे का महत्व समझाया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीणों को अपने आवास पर तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बन्नाराम ने ग्रामीणों से कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। हमें इसकी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर रतेगा हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश माखीजा, सरपंच शांति कश्यप, कंवल कश्यप एवं हाई स्कूल व मिडिल स्कूल के अध्यापक, बटालियन के अधिकारी व जवान तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने हर घर तिरंगा रैली में भाग लिया। सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को तिरंगा वितरित किया गया तथा उन्हें अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
25