वोरा जैसी नम्रता बिरले राजनेताओं में ही, मुख्यमंत्री बघेल के हाथो मोतीलाल वोरा की प्रतिमा का अनावरण

by sadmin
दुर्ग।’पद आते जाते रहते हैं लेकिन व्यक्ति में नम्रता सदा कायम रहना चाहिए’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा का यह उद्गार आज दुर्ग में फलीभूत होते दिखाई दिया, यह पल था स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के प्रतिमा की अनावरण का। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजेंद्र पार्क चौक में कांग्रेस के धुरंधर नेता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय बोरा से अपने आत्मीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि वोरा जी जैसी गहराई, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत और समर्पण बिरले राजनेताओं में ही दिखाई देता है । श्री बोरा शुचितापूर्ण राजनीति के परिचायक थे। दिल्ली के अपने ऑफिस में सदा वे काम करते हुए मिलते थे। सुबह से देर रात तक काम करते हुए भी उनके चेहरे में एक मुस्कान कायम रहती थी अपने कार्यकर्ताओं की बात बड़ी धीरज से सुनते थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि अपने अंतिम समय में स्वर्गीय बोरा जब अस्पताल में भर्ती थे, तब संभवतः उन्होंने मुझसे और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से आखरी वार्ता की थी।

श्री बोरा का संपूर्ण व्यक्तित्व प्रेरणादायि था। पार्षद से लेकर विधायक राज्य मंत्री मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री एवं गवर्नर तक उनका सफर सीखने योग्य है। इतने सारे पदों में देश में शायद कम ही नेता रहे होंगे जिनमें स्व मोतीलाल वोरा एक थे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वर्गीय बोरा जी की मूर्ति का अनावरण उनका सौभाग्य है।

इसके पहले प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संस्मरण व्यक्त करते हुए बताया कि श्री बोरा से उनके संबंध 45 वर्षों से थे श्री वोरा को सहकारिता की गहरी समझ थी जन जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले आम आदमी खुशहाल हो उनके शहर के लोगों को सारी सुविधाएं मिले, इसके लिए वे सदा चिंतनशील रहते थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्ग विधायक अरुण बोरा ने वादा किया कि वे सदैव अपने पिता के बताएं रास्ते  पर चलते रहेंगे, जनता की सेवा में  कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव कुंवर निषाद, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे,प्रदीप चौबे, महापौर धीरज बाकलीवाल, निर्मल कोसरे,शशि सिन्हा, एम आई सी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहलें, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment