24
रायपुर । विप्र नगर बेटी बचाओ मंच के तत्वावधान में स्वाभिमान तिरंगा का आयोजन अश्वनी सदन में किया गया। आयोजन के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियो ने तिरंगा हाथ में लेकर नारी हितों को संरक्षण, नशा मुक्त समाज तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण के का संकल्प लिया ।
उक्त अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा, विप्र नगर अध्यक्ष शशि यादव, उपाध्यक्ष नामिता डडसेना, रश्मि कश्यप ,सचिव मुन्नी साहू ,सह सचिव लीना सिन्हा, संगठन सचिव आरती जैन, प्रचार सचिव कविता शर्मा, श्रद्धा उपाध्याय ने अपने संबोधन में नशा मुक्त समाज तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रयासों को क्रियान्वयन करने के लिए कार्य योजना पर विस्तार से जानकारी दी।