दुर्ग। निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार इन दिनों मतदाता सूची के अपडेशन का कार्य जारी है। विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर, अभिहित अधिकारी अपने अपने मतदान केंद्र में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम विलोपन, संशोधन आदि के कार्य कर रहे है। इस हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर घर जाकर लोगो से संपर्क कर प्रेरित भी कर रहे है। घर घर जाकर दिव्यांग मतदाता, तृतीय लिंग आदि की भी जानकारी एकत्रित कर रहे है। मतदान करने जागरूक भी कर रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा विधान सभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अपने टीम के साथ मतदान केंद्रों में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर रिसाली सेक्टर के मतदान केंद्र क्रमांक 125, 126, 227, 128, 105, 106, 107, 108, 118, 119, 120, 121, 122 का भ्रमण कर लिए जा रहे आवेदनों की जांच की। बूथ लेवल ऑफिसर, अभिहित अधिकारी, सुपरवाइजर से चर्चा कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने निर्देशित किया गया।
बूथ लेवल ऑफिसर और सुपरवाइजर के साथ उक्त मतदान केंद्र क्षेत्र के मतदाताओं से घर घर जाकर संपर्क कर नाम जोड़वाने, स्थाई रूप से अन्यत्र विस्थापित हुए और मृत हो चुके लोगो का नाम विलोपन करवाने, संशोधन करवाने, मतदान दिवस को मतदान करने प्रेरित किया गया। घर घर सर्वे के दौरान दिव्यांग, तृतीय लिंग मतदाताओं के चिन्हांकन का भी कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने मैत्री विद्या निकेतन स्कूल जाकर स्कूली बच्चे जिनकी उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो जायेंगे, को निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी देकर स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान करने शपथ भी दिलवाया। अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु लोगो को जागरूक किया जा रहा है।