दुर्ग ।दुर्ग ग्रामीन विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज की उपस्थिति में मिनाक्षी नगर बोरसी मंत्री निवास में बूथ अध्यक्ष, जोन प्रभारीयो एवं सेक्टर प्रभारियों सहित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रत्येक बूथ सेक्टर व जोन प्रभारियों को प्रभार दिया गया । साथ ही आगामी समय में वह प्रत्येक बूथ स्तर पर बैठक रखकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
इस बैठक में प्रमुख रूप से बूथ, जोन एवं सेक्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के पदाधिकारी व बूथ, सेक्टर, जोन प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने व आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलवाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही चुनावी रणनीति भी बनाई गई।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार साहू,प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रदीप चंद्राकर, अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव,सभापति जनपद पंचायत दुर्ग टिकेश्वरी लाल देशमुख, भीषम हिरवान, जोन प्रभारी लोकनाथ साहू,रोहित साहू, कैलाश सिन्हा,हरेंद्र देव,तुलसी देशमुख, नंदकुमार साहू,तारा शर्मा,पिलेश्वर साहू,पुकेश चंद्राकार,प्रशांत पांडे,निरंजन राजपुत,दिवाकर गायकवाड़,डिकेंद्र हिरवानी,राकेश हिरवानी , विकास चंद्राकर सेक्टर प्रभारी गण कैलाश सिन्हा, कमल नारायण,मुकुंद परकार,रविन्द्र सिन्हा,लाल जी गुप्ता,रिझन ठाकुर, भरत निषाद,राजेंद्र ठाकुर,हेमंत देशमुख,मनोज पावर, देवराज चतुर्वेदी, लक्ष कुमार, घसिया देशमुख,रमेशसाहू,जीवन लाल सिन्हा,रोशन साहू,धरम साहू,देवलाल, भीषम चौधरी, हीरालाल,जे डी चेलक, बेकुंट महानद,योगेश चंद्राकार,दिलीप साहू,अरुण वर्मा,सुमन साहू,खुमेश यदु, गोवर्धन बारले, शिवनारायण दिल्लीवार, योगेंद्र भारतीय,अनिल देशमुख, डिहार विषकर्मा,मनोज चंद्राकार,महेश कौशिक, द्वारिका,प्रदीप पाटिल, प्रहलाद वर्मा, तोषण साहू,राजेश साहू,रोशन साहू, प्रेमचंद सोनबोईर,मनोज साहू,अनिल चतुर्वेदी,तेजराम चंदेल सहित बूथ अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।