दुर्ग लोस क्षेत्र की 9 विस सीटों में पार्टी की स्थिति पर मंथन

by sadmin

रायपुर / जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने दुर्ग और बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति और सरकार के कामकाज के असर पर विधायकों, पूर्व विधायकों, संगठन पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। इनमें बेमेतरा और दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के संबंध में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों और पूर्व जिला अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा कर पार्टी की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दुर्ग संसदीय क्षेत्र के साजा, बेमेतरा, नवागढ़, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा और पाटन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति की समीक्षा के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र चौबे, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू, अहिवारा के विधायक रूद्र गुरूअरूण वोरा, बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ के विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे, संगठन पदाधिकारी प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित जिला और ब्लॉक अध्यक्ष, निगम मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे। राजीव भवन में गुरुवार को सुबह प्रदेश प्रभारी ने साजा विधानसभा क्षेत्र से समीक्षा की शुरुआत की। जिला अध्यक्षों से विधायक की जनता के बीच उपस्थिति व कामकाज, संगठन की गतिविधियों, बूथ कमेटियों के गठन और सरकार के कामकाज और उसके बारे में लोगों की प्रतिक्रिया की जानकारी ली गई और पार्टी की स्थिति सुधारने के संबंध में उनसे सुझाव भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने विधायकों से भी उनके क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान राजीव भवन में इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। अधिकतर जिला और ब्लॉक अध्यक्ष  और पूर्व पदाधिकारी पहुंचे थे। सभी की बातें बारी-बारी से बंद कमरे में प्रदेश प्रभारी ने सुनी। वर्तमान में पार्टी की स्थिति जानने का प्रयास किया गया। समीक्षा का दौर देर शाम तक चलता रहा। सभी क्षेत्रों में चुनाव तैयारी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। चर्चा के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को चुनाव के संबंध में प्रदेश प्रभारी ने सुझाव भी दिए।
हाई प्रोफाइल सीटों पर ध्यान
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने दुर्ग संसदीय क्षेत्र की हाई प्रोफाइल सीटों पर अधिक ध्यान दिया। ये हाई प्रोफाईल सीटें हैं – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन, मंत्री रविंद्र चौंबे के निर्वाचन क्षेत्र साजा, मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण और मंत्री रूद्र गुरू के निर्वाचन क्षेत्र अहिवारा। इसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय बनाकर काम करने का सुझाव कुमारी शैलजा ने दिया। सरकार के कामकाज को जनता तक ले जाने में जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को विशेष दायित्व दिया गया।

Related Articles

1 comment

cytotec route November 27, 2024 - 9:59 pm

Sometimes he has to have extractions, but right now I think it s just a really good cleaning is due misoprostol for sale

Reply

Leave a Comment