खूबलाल ध्रुव को आत्मदाह के लिए मजबूर करने पर भड़का आदिवासी समाज,एसपी से कार्रवाई की मांग की

by sadmin

धमतरी ।  जिला पंचायत के सभागृह में भाजपा से जिला पंचायत सदस्य और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री खूबलाल ध्रुव ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 15वें वित्त की राशि के विवरण में भेदभाव और उनके क्षेत्र की लगातार उपेक्षा के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। जिसके बाद से शहर की राजनीति गरमा गई है। जनजाति समाज के नेता को आत्मदाह के लिए मजबूर करने से आदिवासी समाज का बड़ा वर्ग नाराज़ हो गया है,वहीं शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने पहुंचे और जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्यों पर कार्यवाही की मांग की वहीं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने कहा तुष्टिकरण कांग्रेस की नीति है और जबसे ये सरकार में आये हैं लगातार जनजाति समाज के सतग उपेक्षा कर रहे हैं। उनके क्षेत्र का विकास रोका जाता है उनकी आवाज़ दबाई जाती है जिससे आदिवासी समाज स्वयं को छला हुआ महसूस कर रहा है कांग्रेसी आदिवासियों के साथ तुष्टिकरण बंद करें और प्रशासन द्वारा लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है उसपर कार्यवाही होनी चाहिए। इस देश में सभी को लोकतांत्रिक अधिकार प्राप्त हैं किसी की आवाज़ दबाना उचित नहीं। वहीं आदिवासी नेता पूर्व पार्षद रामखिलावन कंवर ने कहा सरकार जनजाति समाज के लिए कुछ कर तो नहीं रही है बल्कि हमारे समाज से जो जनप्रतिनिधि हैं उनको दबा रही है और आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर करते तक प्रताड़ना दी जा रही है । जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य सहित उन सभी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। बठेना वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम ने कहा आदिवासी समाज के साथ भेदभाव लगातार हो रहा है हमारे जनप्रतिनिधि हमारी आवाज़ बुलंद करने जब चुन कर सरकार के समक्ष अपनी बात रखते हैं तो उन्हें कोई तवज़्ज़ो नहीं दी जाती केंद्र सरकार द्वारा मिल रहा पैसा भी अपने क्षेत्र में लगाकर आदिवासी बाहुल क्षेत्र को वंचित करने का प्रयास निंदनीय है। ज्ञापन देने वालों में चेतन हिंदुजा,नेहरू निषाद,उमेश साहू,विजय साहू,ऋषभ देवांगन,हेमंत चंद्राकर,श्याम लाल नेताम,आनंद स्वरूप,देवनारायण गजेंद्र,रामरोशन ध्रुव,जागेश्वरी साहू,अनीता यादव, रूपाली ध्रुव,पूर्णिमा बनपेला,राजेंद्र साहेब,राकेश साहू,वीरेंद्र साहु,ईश्वर सोनकर,रुपाली ध्रुव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment