दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी संगठनात्मक,लाभार्थी सम्मेलन, प्रदर्शन आदि कार्यक्रम को सफल करने के उद्देश्य से एवं मंडल के कार्यों की समीक्षा हेतु चण्डी शीतला मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार के नेतृत्व में गुरुवार को शक्ति केन्द्र स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन शक्ति केन्द्र क्र. 2 नयापारा एवं 3 राजीव नगर में किया गया।
लाभार्थी सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना, कोरोना वैक्सीन योजना, आयुष्मान भारत योजना के अलावा अन्य केन्द्र सरकार के योजनाओं के लगभग 121 लाभार्थीयों का सम्मान तिलक लगाकर एवं श्रीफल से ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने सम्मानित किया । अपने उद्बोधन में ज़िलाध्यक्ष श्री वर्मा ने उपस्थित लाभार्थीयों एवं जनमानस को कहा कि हमारे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं कि जानकारी दी गई एवं भूपेश सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं के पैसों का दुरुपयोग करने की निंदा करते हुये जल्द से जल्द आवास के मद की राशि जारी करने प्रदेश सरकार से माँग की गई।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के जन्मदिवस पर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं, द्वारा प्रतीक चिन्ह,मंडल युवा मोर्चा द्वारा चण्डी मंदिर में पूजा-अर्चना कर केक काटा गया। मंडल महिला मोर्चा द्वारा प्रतीक चिन्ह, एवं मण्डल अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा केक काटकर ज़िला अध्यक्ष का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ज़िला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, मंत्री एवं मंडल प्रभारी आशीष निमजे, ज़िला सह-कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी,ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, लाभार्थी सम्मेलन के अतिथि शम्भु पटेल एवं विनोद ताम्रकार, वरिष्ठ भाजपा नेत्री दीपक देवांगन,सदर मंडल अध्यक्ष मदन बढ़ई, कसारीडीह बोरसी मंडल अध्यक्ष डॉ.सुनील साहू, ज़िला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साजन जोसफ़,मेहरूनिशा,सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मानसी गुलाटी,ज़िला मछुआरा प्रकोष्ठ संयोजक कमलेश फ़ेकर,मंडल उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन, दिनेश मिश्रा,महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद, मंत्री विकास सेन,पार्षद कुमारी बाई साहू,अनूप सोनी,जिला युवा मोर्चा मंत्री गोपू पटेल,जिला युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष नितेश जैन,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शुभम साहू, महामंत्री नवीन साहू, अतुल पहाड़े, उपाध्यक्ष अविनाश राजपूत, बंटी राजपूत,शुभम यादव, मंत्री संदीप चंद्राकर, राजेश्वर शर्मा,गौतम साहू,कोषाध्यक्ष डोमेंद्र साहू, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी कुलेश्वर साहू,सोशल मीडिया सहप्रभारी राहुल चिचखेड़े, स्वाध्याय मंडल प्रयाग तिवारी, प्रशिक्षण प्रमुख राहुल सिंह राजपूत,अमित पटेल, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जाँगिड, उपाध्यक्ष वसुधा शर्मा, महामंत्री ममता देवांगन,दिनेश्वरी तुरकर,मीनाक्षी महोबिया, शोभा यादव,संगीता राजपूत,अनुरागिनी तिवारी,अल्पसंख्यक मंडल मोर्चा से अध्यक्ष शेख फारूक चौधरी,उपाध्यक्ष मोहम्मद भाई,महामंत्री ग़ुलाम जूबेर ख़ान, कोषाध्यक्ष, हाजी ताहिर क़ुरैशी,मो. अश्फ़ाक़, शेख ज़मीर चौधरी, दिलसाद अहमद, बाबर भाई,रफ़ीक क़ुरैशी, मूसा पहलवान,ज़मीर चौधरी, जामिल चौधरी,के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।लाभार्थी सम्मेलन का संचालन मंडल महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद एवं आभार मंडल महिला मोर्चा महामंत्री ममता देवांगन ने किया।