लक्ष्मी नगर फेज-2 एवं ग्रीनसिटी कॉलोनी को नगर निगम में हैंड ओवर करने की मांग, आज सुबह-सुबह गृह मंत्री के घर पहुंचे आक्रोशित कॉलोनीवासी

by sadmin
Spread the love

भिलाई, ShorGul.news । विगत कई माह से समस्याओं से जूझ रहे लक्ष्मी नगर फेज-2 एवं ग्रीनसिटी रिसाली की निवासियों ने कॉलोनी को नगर पालिक निगम रिसाली को हैंड ओवर किए जाने की गुहार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से लगाए। रविवार की सुबह बड़ी संख्या में कॉलोनी के निवासी गृह मंत्री से उनके निवास पर भेंट की और समस्याओं से अवगत कराया।

लक्ष्मी नगर, ग्रीनसिटी एवं फेज-2 में, पिछले दो महीनों में जल आपूर्ति नहीं हो रही। रविवार, 25 जून की सुबह रहवासियों के  40 प्रतिनिधियों ने कॉलोनी को नगर पालिक निगम,रिसाली को नियमानुसार हैंडओवर कराने गृह मंत्री एवं दुर्ग ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक ताम्रध्वज साहू से भेंट कर एक स्मरण पत्र सौपा एवं प्रक्रिया में तेजी लाने का निवेदन किया ताकि नगर पालिक निगम द्वारा आम जनता को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे पीने के पानी की सप्लाई, स्ट्रीट लाइट, कॉलोनी की साफ सफाई, नाली में जमे गंदे पानी की निकासी, कीटनाशक दवाओं का छिड़काओ आदि काम शुरू हो सकें।

ज्ञात हो कि कॉलोनी में पिछले दो-ढाई माह गर्मी के मौसम की शुरुआत से ही बोर के पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है तथा कॉलोनी के लोगों को पीने के पानी एवं अन्य घरेलू कार्यों के लिए निगम के टैंकर का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों की तकलीफ को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से तुरंत टेलोफोन से जानकारी प्राप्त कर प्रतिनिधियों को सूचना दी कि कॉलोनी को नगर पालिक निगम, रिसाली में हैंड ओवर करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं। उपस्थित लोगों ने मंत्री ताम्रध्वज साहू को सकारात्मक पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

प्रतिनिधि मंडल में सभी ब्लॉक एवं रो हॉउस से रहवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। फेज-2 से किशोर साहू, आरिफ़ कुरैशी, सुब्रत भट्टाचार्य, सुरजीत डे, डी.जी. राव,एस.जे.सी. नायर, एस के यदु, सुनील सिन्हा तथा ग्रीनसिटी से श्रीमती हेमा, कमलजीत सिंग, सुखनंदन साहू,सुजीत बिस्वास, अजय धर, दीपक चौधरी, बी.एल. एन. मूर्ति, टीकेश सुखदेवे, संजय वर्मा आदि ने अपने अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!