तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, बिना बताए घर से निकल गए थे दोनों

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे घर पर बिना बताए खेलने निकल गए थे। खेल-खेल मे तालाब पहुंच गए और हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरोंकी मदद से बच्चों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार उरला थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर रहने वाले आयुष यादव (6) और आदर्श यादव (4) गुरुवार को घर पर किसी को बताए बगैर खेलने निकल पड़े। बच्चों की मां घर पर बर्तन धो रही थी इस बीच दोनों भाई एक दूसरे का हाथ पकड़कर चले गए। काफी देर तक दोनों बच्चे वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने दोनों की तलाश शुरू की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की।पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में दोनों के शव मिले। पुलिस ने तालाब से दोनों शव बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सुबह घर से निकलने के बाद बच्चे खेल-खेल में तालाब में नहाने चले गए और गहराई में फंस गए। इससे बच्चे डूब गए। बच्चों की मौत से उनके घर के साथ ही क्षेत्र में मातम का माहौल है।

Related Articles

Leave a Comment