खेलो इंडिया ग्रामीण और जनजातीय नेशनल गेम्स में बस्तर के 33 खिलाड़ी

by sadmin

जगदलपुर, ShorGul.news । ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया ग्रामीण और जनजातीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बस्तर के 33 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में हुआ है। ये खिलाड़ी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं। सांसद दीपक बैज और संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने इन सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
25 मई को बिलासपुर में जनजातीय एवं ग्रामीण खेल हेतु छत्तीसगढ़ टीम का चयन किया गया था। बस्तर जिले के 33 खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए छ्ग की टीम में जगह बनाई है। खेलो इंडिया हाकी प्रशिक्षण केंद्र पंडरीपानी के 6 बालकों व 5 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। फुटबॉल बालक में नगरनार के 2 तथा बालिका में माता रुक्मणी आश्रम डिमरापाल की 8 बच्चियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।एथलेटिक में इंदिरा स्टेडियम एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर से एक बालक व एक बालिका का तथा स्पोर्ट्स क्लब लोहंडीगुड़ा से एक बालिका, खो खो में एक बालक और दो बालिकाओं का चयन स्पोर्ट्स क्लब लोहंडीगुड़ा से हुआ है। रग्बी में दो बालक एवं एक बालिका का चयन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटलोहंगा बस्तर से और योगा में गायत्री गुरुकुल विद्यापीठ तितिरगांव के दो बालकों का चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी बुधवार को सुबह भुवनेश्वर के लिए राज्य के दल में शामिल होने हेतु रायपुर रवाना हुए। वहां से छत्तीसगढ़ के सभी चयनित खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान किया।

Related Articles

Leave a Comment