भिलाई, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के सुपेला थाना अंतर्गत बजरंग चौक में बीती रात पत्नी ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी ने सो रहे पति का गला अपने दुपट्टे से घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जिस समय यह घटना घटी उस समय महिला के बच्चे भी साथ थे। पिता की छटपटाहट देख वे चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाला उसका भाई पहुंचा और बिस्तर पर पड़े अपने भाई को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि बजरंग चौक क्षेत्र में महिला ने अपने पति की हत्या कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो देखा कि यहां रहने वाली संगीता सोनी (39) ने अपने पति दिलीप सोनी (45) की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है। पूछताछ में पता चला कि संगीता सोनी पिछले कुछ दिनों से बीमार रह रही थी और आस पड़ोस वालों ने बताया कि उस पर भूत-प्रेत का साया है। घर वाले भी उसका तंत्रमंत्र से इलाज कराने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस ने बताया बुधवार की रात को दिलीप सोनी अपने बच्चों व पत्नी के साथ घर पर सोया था। जब सभी सो गए तो आधी रात के बाद दिलीप सोनी की पत्नी संगीता सोनी उठी और अपने दुपट्टे से पति दिलीप सोनी का गला घोंट दिया। दिलीप सोनी के घर के बगल में उसका भाई जितेन्द्र सोनी भी अपने परिवार के साथ रहता है। चीख पुकार सुनकर वह घर पहुंचा तो दिलीप सोनी बिस्तर पर पड़ा था। इसके बाद 112 को सूचना दी गई और दिलीप सोनी को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर जब सुपेला पुलिस घटना स्थल पहुंची तो आरोपी महिला काफी बदहवास थी। वह किसी के काबू में नहीं आ रही थी। पुलिस को उसे पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला पुलिस बल व पास पड़ोस की महिलाओं की मदद से उसे काबू में किया गया। फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। घटना के बाद मोहल्ले में गहगा गहमी का माहौल है।
23