बलरामपुर, ShorGul.news। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के 8 तहसीलों के 100 से अधिक पटवारी 15 मई से जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी अनुविभाग मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपने 8 सूत्री मांग को लेकर चले गए थे वहीं इस बीच सरकार के द्वारा पटवारियों की हड़ताल पर एस्मा लगाये जाने के बाद राजस्व पटवारी संघ के द्वारा काला कपड़ा पहन कर एस्मा आदेश प्रतियां जलाकर आदेश का विरोध किया गया एवं हड़ताल जारी रखे जाने की बात कही गई।
राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश सह सचिव चंचल मिरि ने कहा कि हमारी 8 सूत्रीय जायज मांगे हैं सरकार को सभी मांगों को मान लेनी चाहिए परंतु सरकार के द्वारा एस्मा लगाया गया। एस्मा लगाए जाने व आईडी ब्लॉक करने के बाद भी बाद भी हमारा हड़ताल जारी रहेगा। श्री मिरि ने बताया कि अनुविभाग मुख्यालयों में जो हम लोगों का आंदोलन चल रहा था अब सिर्फ जिला मुख्यालय में हम सब एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। आज जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में पटवारियों के द्वारा एस्मा की प्रति जलाकर विरोध किया गया एवं आंदोलन जारी रखने की बात कही गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष धीरेंद्र उर्मलिया,हामिद रजा,कृष्णा सिंह गौतम पटेल,विमलेश सिंह, पुष्पेंद्र गुप्ता,विशाल अग्रवाल,शैलेश मेहता, विजय लकड़ा, बिहारी कुजूर, रमेश राम, अविनाश निकुंज, अमित श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, मदन मींज, अर्पिता, विश्व दीपक एक्का, अनूप टोप्पो,अमरजीत भगत, नसीम उल हक, करुणा नाग, रंजना तिर्की, आशा पैकरा, श्वेता भगत, धन कुंवर भगत, साधना सिंह, पप्पू कुमार सोनी, रविकांत यादव आनंद कुमार पांडे, सौरभ कुमार जयसवाल, कन्हाई गुप्ता सहित पटवारी उपस्थित रहे।
तहसील मुख्यालय में भटक रहे हैं फरियादी..
पटवारियों के 15 मई से हड़ताल में चले जाने के बाद हजारों लोग परेशान हो रहे हैं आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने में विद्यार्थियों को जहां कठिनाई जारी है वहीं कृषि कार्य प्रारंभ होने के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि के सीमांकन,बटांकन, नामांतरण की कार्रवाई योजनाओं के लाभ के लिए जरूरी हो गई है। पटवारी प्रतिवेदन के अभाव में राजस्व न्यायालय के काम भी प्रभावित हो रहे हैं।