मां को मार खाता देख बेटे ने कर दी पिता की हत्या

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । तिल्दा के रजिया ग्राम पंचायत इलाके में एक पुत्र ने मां को मार खाता देख अपने पिता की हत्या कर दी। तिल्दा पुलिस ने अपराध दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद में गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता को लाठी से जमकर पीटा। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को घायल पिता की मौत हो गई। मृतक चोवाराम का अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात पति-पत्नी झगड़ने लगे। चोवाराम अपनी पत्नी को पीटने लगा। मां को मार खाता देखकर नाराज बेटे ने पिता की हत्या कर दिया। आरोपी नीरज ने लाठी से पिता चोवाराम के सिर पर कई वार किए। जब चोवाराम बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा तब नीरज ने अपने फूफा को फोन किया और कहा कि मैंने पिता को पीटा है वह जमीन पर पड़ा है आकर देख लेना। उसके बाद रिश्तेदार चोवाराम के घर पहुंचे। देर रात पुलिस की मदद से चोवाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को नीरज ने बताया, उसने अपने पिता की हत्या इस वजह से की क्योंकि वह उसकी मां को आए दिन पीटता था। शराब के नशे की वजह से विवाद हुआ करते था।

Related Articles

Leave a Comment