छह की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के आठ लोग डूबे, दो को बचाया गया

by sadmin

भरूच, ShorGul.news । गुजरात के भरूच में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के छह लोगों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गोताखोर और पुलिस की टीम पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। वहीं, दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, भरूच के मुलर गावं से आठ लोगों का परिवार दहेज बीच समुद्र में पिकनिक मनाने के लिए शुक्रवार को आए थे। इस दौरान परिवार के सभी लोग नहाने पानी में उतरे और फिर डूबने लगे।

डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए गोताखोर की टीम गहरे पानी में उतरी, लेकिन छह लोगों को नहीं बचाया जा सका। वहीं दो अन्य को बचा लिया गया है। सभी मुलर गांव के रहने वाले है। मृतकों में योगेश भाई दिलीप भाई गोहिल (उम्र 19), तुलसीबेन बलवंतभाई (उम्र 20), जाह्नवी राजेशभाई (ढाई साल), रिंकलेबेन बलवंतभाई (आयु 15) शामिल है। अंकिताबेन बलवंतभाई गोहिल और किंजल गोहिल को बचा लिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment