फिर एक युवक ने दी जान

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । एक और नवजवान प्रतिस्पर्धी परीक्षा के फेर में अपनी जान दे दिया। ग्राम देवादा निवासी (वर्तमान निवास सोंढ) होनहार छात्र प्रभात निषाद ने आत्महत्या कर ली, वजह एक मात्र था मानसिक तनाव। प्रभात मेडिकल (NEET) की तैयारी हेतु भिलाई में रहता था। NEET की परीक्षा थी उसने एक दिन पूर्व ही आत्महत्या कर ली। अंचल के प्रबुद्ध वर्गों ने छात्रों से निवेदन किया है कि किसी भी प्रकार का तनाव न लेवें, जीवन में विकल्प बहुत है। कुछ भी समस्या हो तो बेहिचक घर पर चर्चा करें । जहां बड़ो की आवश्यकता हो जरूर बताएं।
बेरला अंचल ग्राम देवादा रहवासी प्रभात निषाद भिलाई में रहकर कोचिंग करता था।

Related Articles

Leave a Comment