रायपुर, ShorGul.news । कुछ वर्षों से ईडी छत्तीसगढ़ में सक्रियता से कार्यवाही कर रही है, लेकिन प्रेस नोट जारी करने में कंजूसी करती है।
लेकिन आज 7 मई 2023 को ईडी ने एक प्रेस नोट जारी कर ही दिया। ईडी के प्रेस नोट में यह बताया गया कि 2019 से लेकर 2022 तक अनवर ढेबर द्वारा मनी लांड्रिंग के माध्यम से 2000 करोड़ों रुपए का प्रमाण हमें प्राप्त हुआ है, यह संख्या शायद आगे बढ़ सकती है शराब घोटाला के साथ अन्य घोटाले भी इस में जुड़े हुए हैं। बड़े दुख की बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी विभाग बस्तर संभाग से ही शायद संचालित हो रहा है, क्योंकि आबकारी मंत्री बस्तर संभाग के सुकमा जिले से आते हैं और आबकारी सचिव जो पहले पूर्ण रूप से थे बाद में सेवानिवृत्त होने के बाद संविदा में है वह भी बस्तर संभाग के जगदलपुर से आते हैं। पता नहीं अनवर ढेबर का यह शराब घोटाला रायपुर से जगदलपुर होते हुए कहीं सुकमा तक ना पहुंच जाए। सुकमा में एक ऐसी चर्चा चल रही है कि महलनुमा जो बंगला बन रहा था उसका काम भी ईडी की सक्रियता के कारण बंद कर दिया गया है, हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह चर्चा सुकमा में आग की तरफ फैली हुई है।
36
previous post