रायपुर, ShorGul.news । मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई होटल कारोबारी अनवर ढेबर को शनिवार को वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इम्पेरिया परिसर से गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी किंतु 4 दिन की रिमांड मिली है।
शनिवार को वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इम्पेरिया परिसर से गिरफ्तार किया गया। ईडी अपने साथ होटल के जीएम अमरजीत अरोरा तथा एक कर्मचारी को भी अपने साथ ले गई। अनवर को सुबह साढ़े 11 बजे मेडिकल जांच के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। जहां ईडी के आग्रह पर सुनवाई भोजनावकाश के बाद 3 बजे से हुई। दूसरी तरफ, अनवर ढेबर की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल त्यागी ने की। अनवर के वकील उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया । अनवर ढेबर ने अपने खिलाफ ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका स्वीकृत भी हो गई है। इस पर संभवत: अगले हफ्ते सुनवाई करेंगी और इससे पहले गिरफ्तारी अनुचित है।