चारधाम की यात्रा हेतु शिवभक्तो का जत्था हुए रवाना, शभुचिंतको ने पुष्पहार पहनाकर दी स्टेशन में बिदाई….

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news ।  भारत की सबसे दुर्गम व पवित्र तीर्थ यात्रा में से एक चार धाम की यात्रा के तहत केदारनाथ धाम दर्शन के लिए दुर्ग से 17तीर्थयात्रियों का जत्था गुरुवार शाम राजधानी एक्सप्रेस से तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए जिसे विदाई देने बड़ी संख्या में शिवभक्त रेलवे स्टेशन पहुंचे। ईस दौरान पूरा स्टेशन परिसर बम बम भोले व हर हर महादेव से गूंजते रहे। चार धाम यात्रा के अंतर्गत गंगोत्री,यमुनोत्री,बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जाने वाले जत्था में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर, पार्षद भोला महोबिया ,ज्योति चंद्राकर, मनोज दानी, संगीता रानी, सुरेखा चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण यादव, सुरेश चंद्राकर, गौरी चंद्राकर, अशोक चंद्राकर सहित 18 सदस्यीय दल शामिल है जो 18 दिवसीय यात्रा में विभिन्न तीर्थस्थलों का दर्शन कर नगर के लोगो की जन कल्याण की कामना कर प्रार्थना करेंगे।
चार धाम की यात्रा में जाने वाले तीर्थयात्रियों को विदाई देने स्टेशन में निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ,भाजपा नेता संतोष सोनी, पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, ओम प्रकाश सेन, ईश्वर देवांगन, उमेश साहू, शंकर विश्वास, मनीष साहू ,संजय साहू प्रमिला देवांगन ,लता चंद्राकर, आशा चंद्राकर, अनु चंद्राकर, चंचल चंद्राकर, हर्षित चंद्राकर, शालिनी चंद्राकर, कृषा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या लोगो ने स्टेशन पहुंचकर शिवभक्तो को फूलमाला पहनाकर मंगलमयी यात्रा की शुभकामना दी।

Related Articles

Leave a Comment