राज्य स्तरीय ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन 14 मई को

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । जिला शतरंज संघ दुर्ग के तत्वाधान में रविवार दिनांक 14 मई को एक दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन खालसा पब्लिक स्कूल के भव्य हाल में किया गया है। स्पर्धा को राज्य शतरंज संघ से मान्यता प्रदान की गई है। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने स्पर्धा की जानकारी देते हुए बताया कि इस  स्पर्धा में कोई भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । स्पर्धा में कुल 26000 रूपये नगद के अलावा 19 ट्रॉफी एवं विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाएगा। स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 7000 रूपये नगद एवं विजेता ट्राफी, द्वितीय 5000 रूपये नगद, तृतीय 3000 रूपये नगद, चतुर्थ 2000 रूपये नगद पांचवा 1500 रूपये नगद एवं  छठवां से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 1000 रूपये नगद एवं ग्याहरवें से पंद्रहवे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 500 रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा एज कैटेगरी में भी पुरस्कार दिया जाएगा । अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 अंडर 13 अंडर 15 मैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों एवं बेस्ट दुर्ग बेस्ट वेटरन बेस्ट दिव्यांग खिलाडिय़ों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े होंगे। सहायक के रूप में एस एन ए मिथिलेश बंजारे, हर्ष दर्पणा शर्मा, दिव्यांशु उपाध्याय, एस के भगत होंगे। प्रवेश हेतु खिलाडी इस  7987130316, 62650 79866, 8982636269 नंबर पे संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Comment