एक बार फिर शुरू हो रहा चंद्रा-मौर्या सिनेमा, 5 मई को छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ले सुरु होगे मया के कहानी होगी प्रदर्शित

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । कोरोना काल से बंद भिलाई का मशहूर सिनेमा मौर्या चंद्रा फिर से शुरू हो रहा है। छॉलीवुड फिल्म निर्माता व निर्देशक सतीश जैन मोर छंड़हा भुड्या, मया और हंस झन पगली फंस जाबे के अपनी नई फिल्म “ले सुरु होगे मया के कहानी लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म चंद्रा सिनेमा में 5 मई को रिलीज हो रही है। चंद्रा के अलावा यह फिल्म मुक्ता ए2 में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म के संबंध में सतीश जैन से बुधवार को मीडिया से चर्चा की।

इस फिल्म में कुल 6 गाने है जिसे सतीश जैन ने स्वयं लिखे है। जिसे सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा व शैल किरण ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कहानी काफी शानदार है। यह ऐसी कहानी है जिसमें आम दर्शक स्वयं को महसूस करेगा। इस फिल्म का हिरो भैरा कका अमलेश नागेश एक आम (ठेठ) छत्तीसगढ़िया लड़के का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देता है जो इस फिल्म की बेहद खुबसूरत चुलबुली हिरोईन एल्सा घोष को अपने मर्यादित व सात्विक प्यार से अपने मया मे बांध लेती है ।

इस फिल्म की हिरोईन एल्सा घोष अपने प्यार में उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, जो इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी व पारिवारिक है। फिल्म के अन्य कलाकार सुरेश गोडाल, मनोज जोशी, शीतल शर्मा, पप्पू चंद्राकर, डॉ अजय सहाय, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, अंजलि सिंह, अनिल सिन्हा, घनश्याम मिर्झा, विशाल साहू, जयराम भागवानी, राजेन्द्र कपूर है। इस फिल्म के निर्माता छोटेलाल साहू, निर्देशक सतीश जैन कार्यकारी निर्माता टिकेश्वर साहू व बिलेश्वर साहू, छायांकन सिद्धार्थ सिंह, संगीत सुनील सोनी, संपादन- – तुलेन्द्र पटेल, कोरियोग्राफर चंदन दीप, ऑडियोग्राफर प्रबोध रंजन साहू, आसो. डायरेक्टर सलीम 4 अंसारी, मुख्य सहा. निर्देशक भूपेन्द्र चंदनियाँ, प्रोडक्शन डिजाईनर आलेख चौधरी, मेकअप तारणी दुबे (गोरा), एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ललित सिन्हा, ग्राफिक्स -प्रवीण दास, एक्शन- कुंड्राथुर एस. बाबू – पी. आर. ओ. दिलीप नामपल्लीवार, कस्ट्यूम डिजाईनर सरिता जैन व रुनझुन जैन है ।

 

Related Articles

Leave a Comment