दुर्ग, ShorGul.news । आनंदनगर ,कुष्ठ आश्रम डिपरापारा के नागरिकों को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं वार्ड 39 के पार्षद श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को क्षेत्र में हो रहे जलभराव को लेकर ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि जबसे जी.ई.रोड का उन्नीयकरण एवं चौड़ीकरण हुआ है, तबसे सभी नालियों के ढलान को आनंद नगर में लाकर मिला दिया गया है, जिसके कारण आनंदनगर, कुष्ठ आश्रम एवं गांधीनगर के साथ साथ नीचे डीपरापारा, महावीर कॉलोनी, मिलपारा में जल भराव हो रहा है। अभी फिल्टर प्लांट के ओवरफ्लो से छोड़े गए पानी से इन सभी क्षेत्र के घरों में डेढ़ फीट के आसपास पानी भर गया है, पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा ने कहा कि अभी गर्मी के दिनों में जब घरों में पानी भर रहा है, तो बरसात में क्या होगा ? आनंद नगर में जलभराव की समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा के साथ वार्ड 39 कुमारी कौशिक, राधा साहू ,गौरी साहू ,मानकुंवर सिन्हा, डिलेश्वरी निर्मलकर, कुंजेश साहू, तीरथ राम बारले सहित सैकड़ों भर मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग लोकेश चन्द्राकर को मौका मुआयाना कर शीघ्र समस्या का निराकरण करने को कहा,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा ने प्रशासन को चेतावनी दी की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा!
24