भिलाई, ShorGul.news । दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, सीटबेल्ट नहीं लगाने वालों सहित उल्टे सीधे नंबर प्लेट वालों पर कार्रवाई के साथ साथ समझाइस भी दी जा रही है। इस बार दुर्ग जिला पुलिस ने पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करते हुए ये संदेश दिया कि कानून सबके लिए एक है और चालान सबकी कटेगी चाहे वो पुलिस हो या आमजनता।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से मिली जानकारी में अनुसार दुर्ग यातायात पुलिस ने गलत नंबर प्लेट लगाने वाले ASI मयंक कुमार यादव पिता गुप्तेश्वर यादव निवासी सेक्टर 1 पर कार्रवाई करते हुए 800 रूपए का चालान काटा गया। बताया जाता है कि ASI मयंक कुमार यादव ने बुलेट क्रमांक CG 07 AL 1057 पर गलत पैटर्न वाले नेम प्लेट लगा रखे थे। किसी ने फ़ोटो खिंचा और पुलिस अधिकारी को भेज दिया।
एक आम नागरिक के द्वारा दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया में भिलाई नगर थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव के द्वारा बिना हेलमेट वाहन चालन करते हुए फोटो/वीडियो सेंड किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194( घ) ( बिना हेलमेट वाहन चलाना) और 50(2) वाहन में गलत तरीके से नंबर लिखना की धाराओं के तहत 800 रुपये चालान किया गया।