दुर्ग, ShorGul.news । बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजन दुर्ग संभाग कमिश्नर कार्यालय अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे ने मृतक परिजनों का बयान लिया. मृतक के परिजनों ने हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है. मृतक भुनेश्वर साहू के अस्थि विसर्जन करने के बाद परिजनों ने दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को अपना बयान दिया.परिजनों ने बिरनपुर में हुई अपने बेटे की बर्बरता से हत्या की दास्तां दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को बताई. तकरीबन 40 मिनट तक परिजन दुर्ग कमिश्नर से अपनी बात कहते रहे. भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने बताया कि “सरकार का दिया हुआ मुआवाजा हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता. हमें सिर्फ न्याय चाहिए. मेरे बेटे की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमें सरकार पर भरोसा है.”
42
previous post
विवाह समारोह में एसिड अटैक, वर – वधु समेत 11 लोग झुलसे
next post