बीजापुर, ShorGul.news । जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचीलवारी में मंगलवार 18 अप्रैल 2023 को हुए मुठभेड़ के दौरान डीआरजी की री-इंफोर्समेंट पार्टी द्वारा कैका नाला के पास विस्फोटक सहित पांच माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । वही उक्त मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया था । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान डीआरजी की री-इंफोर्समेंट पार्टी ने कैका नाला के पास पांच संदिग्धों को पकड़ा और पूछ ताछ किया । पूछ ताछ के दौरान पांचों ने अपना नाम कमलू तेलम (DAKMS अध्यक्ष) उम्र 26 वर्ष निवासी तेलमपारा कचीलवारी थाना नैमेड, दूसरे ने पायकु तेलम (DAKMS सदस्य) उम्र 25 वर्ष , बुधरु पुनेम (GPC सदस्य) उम्र 24 वर्ष निवासी सरपंचपारा गुंडापुर, संतोष पुनेम (मिलिशिया प्लाटून सदस्य) उम्र 25 वर्ष, रामलाल तेलम(CNM सदस्य) बताया । पकड़े गए संदिग्धों के पास से 01 नग टिफिन बम 5 किग्रा, कार्डेक्स वायर 06 मीटर, फ्यूज वायर 04 मीटर, बिजली तार 50 मीटर, बैटरी, लोहे का रॉड, पिट्ठू बेग बरामद किया गया । गिरफ्तार माओवादी संतोष पुनेम 17 अप्रैल 2023 को बड़े तुंगाली में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल रहा । पकड़े गए पांचों माओवादियों के खिलाफ थाना जांगला एवं नैमेड में अलग-अलग कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया ।
34