भिलाई, ShorGul.news । दुर्ग जिले की स्मृति नगर चौकी थाना सुपेला अंतर्गत भिलाई जुनवानी स्थित सूर्य माल के एक स्पा सेंटर में कई दिनों से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। सुपेला पुलिस ने 17 अपै्रल की रात छापामारी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर के संचालक सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बंगाल सहित बांग्ला देश की 8 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।
भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा ने बताया कि एसेंस स्पा सेंटर सूर्या मॉल में कई दिनों से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस के द्वारा रेड की गई। गिरफ्तार आरोपियों में एसेंस स्पा सेंटर के संचालक सारीक खान पिता आसीक खा उम्र 33 वर्ष निवासी फरीद नगर सुपेला सहित देव प्रकाश पिता शिवप्रकाश उम्र 29 वर्ष नवासी गाँधीनगर नेहरू नगर भिलाई, कंवलजीत सिंह पिता स्व. नरारायण प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी कोसा नगर सुपेला, दीपक अग्रवाल पिता स्व. मनमोहन अग्रवाल उम्र 46 निवासी राजनांदगांव, जय टांक पिता रमेश टैंक उम्र 30 निवासी राजनांदगांव, निवेश जैन पिता नरेश जैन उम्र 30 निवासी राजनांदगाँव, अमित सिंह पिता अजीत सिंह उम्र 42 निवासी राजनांदगाँव, नूरज सिंह राजपूत पिता गजानंद सिंह राजपूत उम्र 34 निवासी हाऊसिंगबोर्ड जामूल भिलाई तथा सुरेंद्र कुमार गुप्ता पिता अंबिकाप्रसाद गुप्ता उम्र 44 निवासी अर्जुनी राजनांदगांव शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।