अंडर-17 राज्य शतरंज चैंपियनशिप 19 अप्रैल से

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news  । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग एवं राज्य शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन में किया गया है । स्पर्धा में प्रवेश की अंतिम तिथि को 1 दिन बढाकर 17 अप्रैल तक किया गया है । प्रदेश शतरंज संघ के सचिव श्री हेमंत खूंटे एवं  जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि स्पर्धा में दो बालक एवं दो बालिका का चयन 33 वां नेशनल अंडर-17 ओपन एवं बालिका शतरंज चैंपियनशिप के लिए होगा जो कि 1 से 9 मई तक पंजाब के जालंधर में आयोजित है । उक्त चारों चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा अंडर 7, 9, 11,13,
15  बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाले खिलाडियो को भी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा अन्य भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्वीस लीग पद्धति से खेली जाएगी। भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वर्ष 2023-24 का राज्य शतरंज से पंजीयन होना अनिवार्य है। स्पर्धा में प्रवेश हेतु खिलाड़ी राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे 98262 74195, फिडे आर्बिटर अनीस अंसारी 6261 980 179,  रॉकी देवांगन 9819351117 ,सचिव मिथिलेश बंजारे, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी एवं अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment