हनुमान जन्मोत्सव पर खुर्सीपार से निकली भव्य शोभायात्रा

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । हनुमान जन्मोत्सव के दिन देश भर से भव्य शोभायात्राएं बड़ी धूम धाम से निकाली गयी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खुर्सीपार के द्वारा भी आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमे अनेक प्रकार की झाकिया जैसे , श्रीराम दरबार रथ , नवदुर्गा झांकी , धुमाल , डीजे , बेमेतरा का बजरंग अखाड़ा लगाया गया। यह शोभायात्रा केनाल रोड़ शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर दुर्गा मंदिर, गणेश मंदिर, बजरंग चौक होते हुए श्रीराम चौक में समाप्त हुई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पांडेय थे। जिनके द्वारा श्रीराम चौक में भव्य महाआरती कर शोभायात्रा का समापन किया गया। बजरंग दल के कार्यक्रम संयोजक अंकुश साहू ने बताया कि यह शोभायात्रा का 9 वा वर्ष है जो इस तरह से प्रत्येक वर्ष करते रहा है। इस कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडे, एवं कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, सह कोषाध्यक्ष बंटी पांडेय, समापन प्रभारी आदित्य टोपा, R. श्रीनिवास राव, एवं बजरंग दल खुर्सीपार के समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Comment