34
भिलाई, ShorGUl.news । हुडकों क्षेत्र में घरों के नलों से कई दिनों से बदबूदार गटर का पानी सप्लाई हो रहा है। इससे लोेगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भिलाई नगर निगम अंतर्गत जोन-5 के वार्ड 70 के घरों में लगे नलों से करीब 20 दिनों से गटर का बदबूदार पानी आ रहा है। हुडको के एलआईजी, एमआईजी-1, एमआईजी-2 के लोग ज्यादा परेशान हैं। हुडको के नागरिकों ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी लाईन मैन व्यास कुमार उमरे सहित जोन 5 के कमिश्नर को भी दी गई है। इसके बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकाला जा सका है।