40
रायपुर, ShorGul.news । पटाखे की आवाज वाले 186 बुलेट चालकों पर रायपुर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार का जुर्माना ठोका है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई एवं डीएसपी यातायात रायपुर गुरजीत सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
यह अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया जिसमें यातायात पुलिस के लगभग 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी शहर के 40 प्रमुख प्वाइंटों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर 186 मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध जब्ती की कार्यवाही किया गया जिसे मोटर यान अधिनियम की धारा 182 A(4) के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए ₹5000-5000 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही मौके पर मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवा कर जप्त किया गया व मानक साइलेंसर लगवा कर वाहन को छोड़ा गया।