सोना चांदी के जेवर और मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

by sadmin

महासमुंद, ShorGul.news। बसना पुलिस ने सोना चांदी के जेवर और मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक टाउन भ्रमण पर निकले पुलिसकर्मियों को मुखबीर से सूचना मिला कि शहीद वीर नारायण चौक बसना के पास हरिराम ज्वेलर्स दुकान के पास एक व्यक्ति चोरी का सोने की माला बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाशते खड़ा है. जिस सूचना पर पुलिस की टीम दुकान के पास पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यकित को पकडा और नाम पता पुछने पर अपना नाम मनोज बारीक पिता बिरंची बारीक उम्र 23 साल साकिन जगत थाना बसना जिला महासमुन्द का रहने वाला बताया। जिसे पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेने पर करीब 15-20 दिने पूर्व में ग्राम संकरी में लुदो पटेल के घर घुंसकर सोने की माला एवं एक विवो मोबाईल चोरी करना बताये। वही आरोपी के निशानदेही पर दो नग सोने की माला दो जोडी सोने की टाप्स एक चांदी का पायल , एक नग सोने की फुल्ली और विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल जब्त किया गया है. आरोपी का कृत्य धारा 41(1+4) जा0फौ0 धारा 457,380 भादवि का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया। गिरप्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी जाकर कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Comment