भगवान महावीर स्वामी के 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव…. श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में भव्य शोभायात्रा के साथ मंगल अभिषेक पूजन और सम्मान समारोह का आयोजन

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 पार्श्वनाथ मंदिर जी में प्रातः भक्ति गीतों के प्रसारण के साथ सैकड़ों भक्तों के द्वारा 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल अभिषेक और शांति धारा पूजन श्री पारसनाथ दिगंबर महासभा और जैन मिलन के सैकड़ों भक्तों ने अपने-अपने आमना के मंदिर में मंगल अभिषेक किया। तत्पश्चात श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के दो पालकी को सजा कर अष्टधातु की प्रतिमा को विराजमान कर जैन समाज के भक्तों ने आज के बहुत के प्रांगण में अहिंसा परमो धर्म के जयकारा और जियो और जीने दो के जयकारा के साथ मंगल ध्वजारोहण किया।

इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने भगवान महावीर स्वामी जी के भव्य शोभायात्रा में पैदल चलते हुए अपने कंधों मैं भगवान महावीर स्वामी जी के अष्टधातु की प्रतिमा को दो पालकी में विराजमान कर भक्तों ने केसरिया धोती दुपट्टा धारण कर पार्टी को अपने कंधे पर बारी-बारी से क्रमवार उठाकर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ से गुरुद्वारा रोड होते हुए मोहनलाल बाकलीवाल भवन सेक्टर 6 बी मार्केट पहुंचे। जहां बाकलीवाल भवन में भक्तों ने बहुत ही धार्मिक उत्साह के साथ भगवान के पालकी के सामने पूजन मंगल गान करते हुए युवाओं और महिलाओं ने भक्ति नृत्य के साथ संपूर्ण शोभायात्रा में अहिंसा परमो धर्म की जय कारा के साथ भगवान महावीर स्वामी जी के जियो और जीने दो का संदेश का प्रचार प्रसार दिव्य ध्वनि के साथ कर रहे थे।

जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि आज भक्तों ने मंगल आरती करते हुए श्री जी को श्रीफल अर्पण किया। इस अवसर पर जगह जगह भगवान की भक्तों ने मंगल आरती करते हुए अपनी मनो भावना के लिए श्रीजी को नमन किया। शोभा यात्रा सेक्टर 6 ए व बी मार्केट होते हुए एवेन्यू रोड से अग्रसेन भवन के सामने से प्रशांत जैन के निवास के पास से जैन भवन में मंगल प्रवेश किया। जहां सैकड़ों भक्तों महिलाओं बच्चों और युवाओं ने अहिंसा परमो धर्म की जय कारा के साथ भक्ति भाव के भव्य नृत्य गान करते हुए श्रीजी की अगवानी की।

इस अवसर पर जैन मिलन जैन ट्रस्ट जैन के सैकड़ों भक्तों ने श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल अभिषेक शांतिधारा का धर्म लाभ लिया। आज मंगल अभिषेक शांतिधारा करने वालों में प्रमुख रूप से ज्ञानचंद बाकलीवाल, डॉ अंशुल जैन, निशांत जैन, देवेंद्र जैन, अरविंद जैन, जय प्रकाश जैन, पंकज जैन, आशीष छाबड़ा, सोमेश बाकलीवाल, वरुण जैन, प्रशांत जैन, मुकेश जैन, प्रवीण छाबड़ा, प्रदीप जैन बाकलीवाल, जिनेंद्र जैन, अशोक निगोतिया, अरुण बाकलीवाल, सिंपी जैन, राकेश कासलीवाल, सुरेंद्र अजमेरा, प्रशांत जैन, संजय चतुर, संजीव कासलीवाल, विनोद जैन, सुनील कासलीवाल, विनोद विनायक, मुनमुन जैन, चिंकू बाकलीवाल, संजीव जैन, अनिल जैन, संतोष जैन, गोल्डी छाबड़ा आदि ने मंगल अभिषेक किया।

Related Articles

Leave a Comment