बीएसपी कर्मी की नाम पर ठगों ने खरीदे बुलेट व महिन्द्रा एक्सयूवी कर, किस्त नहीं पटा तो हुआ खुलासा

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । खुर्सीपार निवासी बीएसपी कर्मी से रायपुर के एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ठगी की है। शातिर ठगों ने बीएसपी कर्मी की मजबूरी का फायदा उठाते हुए पहले उसे अपने झांसे में लिया और उसके नाम पर एक-एक कर बुलेट बाइक, महिन्द्रा एक्सयूवी व वाशिंग मशीन फाइनेंस कर अपने पास रख लिए। जब इन सभी प्रोडक्टस की किस्ते नहीं पटी तो बैंक वाले बीएसपी कर्मी के घर पहुंचने लगे। इसके बाद बीएसपी कर्मी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। बीएसपी कर्मी की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने रायपुर निवासी योगेश सोनवानी सहित खुर्सीपार निवासी शिवा ऊर्फ शिव कुमार व भिलाई तीन निवासी  श्रीनिवास के खिलाफ धारा 120-बी, 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

खुर्सीपार पुलिस के अनुसार क्वाटर नंबर 59एफ, केएलसी जोन 2 खुर्सीपार निवसी हेमंत कुमार कुमार बीएसपी के टीएनडी विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। हेमंत कुमार ने थाने मे उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शिवा ऊर्फ शिव कुमार के माध्यम से उसकी जान पहवान भिलाई तीन श्रीनिवास एवं रायपुर निवासी योगेश सोनवानी से हुई। हेमंत ने अपनी बेटी की शादी के नाम पर शिवा और श्रीनिवास से 20 हजार रुपए उधार मांगे थे। इसके बाद 22 अक्टूबर 2022 को शिवा और श्रीनिवास हेमंत कुमार को टाटीबंध रायपुर ले गये। टाटीबंद में दोनों ने योगेश सोनवानी से मिलाया और इसके बाद सभी बुलेट शो रूम पहुंचे।

बुलेट शो रूम में हेमंत कुमार को आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक और सेक्टर 04 स्टेट बैंक के तीन चेक हस्ताक्षर कराकर ले लिए और बुलेट फायनेंस करवा लिया। इन लोगों ने बुलेट बेचकर रुपए देने का वादा किया।इसके कुछ दिन बाद तीनों ने हेमंत को महिन्द्रा एक्सयूवी खरीदने का झांसा दिया। तीनों ने कहा कि हम लोग भरेगें डाउन पैमेंट भी हम लोग देगें उस गाडी को किराये में चलायेगें उससे जो फायदा होगा वह आपको भी देगें। इसके बाद सभी महेन्द्रा शो रूम रायपुर मोवा गए और हेमंत के दस्तावेज से महेन्द्रा एक्स यूवी 300 को फायनेंस में लिए जिसका डाउन पैमेंट योगेश सोनवानी दिया है। इसेक बाद भिलाई 3 सभी ने शराब पी। इस दौरान योगेश सोनवानी ने एक एग्रीमेंट में हस्ताक्षर करा लिया।  फायनेंस होने के एक दो  दिन बाद शिवा ने हेमंत को 20 हजार रुपए दे दिए।

इसके बाद 15 जनवरी 2023 को  शिवा और श्रीनिवास हेमंत के पास पहुंचे और वाशिंग मशीन दिलवाने कहा और उसकी किस्ते भी खुद ही जमा करने की बात कही। इसके बाद दोनों हेमंत को लेकर न्यू वसंत टाकिज के पास केके इलेट्रानिक्स लेकर गए। यहां पर हेमंत के नाम पर एक वाशिंग मशीन ले ली। इसके बाद कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया। इसके बाद जब बैंक के रिकवरी वाले घर पहुंचने लगे तो पता चला कि वे लोग किस्ते जमा नहीं कर रहे है। इस तरह से उन लोगों ने हेमंत कुमार को झांसे में लेकर ठगी की। इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment