भिलाई, ShoGul.news । युवती से दोस्ती कर लगातार शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सुपेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुपेला थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वसीम कुरैशी पिता अब्दुल कलीम उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर शुलभ काम्प्लेक्स के पास सुपेला के खिलाफ धारा 376 (2) (एन) भादवि के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता से आरोपी मोहम्मद वसीम कुरैशी द्वारा दोस्ती कर घर आना जाना करने लगा इसी दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी कर पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करते रहा। पीड़िता द्वारा शादी करने की बात करने पर आरोपी द्वारा शादी करने से साफ-साफ इंकार कर दिया। पीड़िता द्वारा दिनांक 23.03.2023 को थाना सुपेला उपस्थित आकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना सुपेला में मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी मोहम्मद वसीम कुरैशी को रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद ही घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, म.आर. तोषी गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।