2 पोतों ने दादी पर बरसाए लात और घूंंसे, अस्पाल में गिनी अंतिम सांसे, कातिल पहुंचे सलाखों के पीछे

by sadmin

गरियाबन्द, ShorGul.news ।  जिले में 2 पोतों ने अपने वृद्ध दादी को बेरहरमी से लात और मुक्के से पीट-पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपियों के दादा की शिकायत पर दोनों कातिलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल पूरी घटना पांडुका थाना क्षेत्र के अतरमरा गांव की है. जहां आरोपी भूपेंद्र और लोकेश की दादी धुस्सा बाई अपने रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा करने घर में रखे 10 पैकेट धान को बेचना चाह रही थी, लेकिन दोनों पोते इसका विरोध कर रहे थे. बात-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों आरोपी पोतों ने अपने दादी की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर घायल दादी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद आरोपियों के दादा साधू राम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Leave a Comment