बस्तर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह : नक्सल समस्या को लेकर लेंगे हाई लेवल मीटिंग

by sadmin

जगदलपुर, ShorGul.news । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम जगदलपुर पहुंचे. मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 201 कोबरा बटालियन कैंप करणपुर पहुंचे. वे यहां सीआरपीएफ डीजी, आईजी के साथ हाई लेवल बैठक लेंगे.

बैठक में नक्सल समस्या को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक के बाद अमित शाह सीआरपीएफ जवानों के साथ डिनर कर कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकाप्टर से नागपुर के लिए रवाना होंगे.एयरपोर्ट पर केदार कश्यप पूर्व मंत्री, महेश गागड़ा पूर्व मंत्री, दिनेश कश्यप पूर्व सांसद, रूपसिंह मंडावी जिला अध्यक्ष, किरण देव प्रदेश महामंत्री, संतोष बाफना पूर्व विधायक के साथ अन्य नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया.

Related Articles

Leave a Comment