रिद्धि सोनी की मौत का पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पुलिस ने हत्या की धारा दर्ज कर शुरू की जांच…

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । राजधानी के नयापारा इलाके में विगत दिनों रिद्धि सोनी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में रिद्धि सोनी की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाने की बात सामने आई है, जिसके बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 10 मार्च को संदिग्ध हालत में रिद्धि सोनी की लाश ससुराली घर में फांसी पर लटकती हुई मिली थी. परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं मानते हुए मामले की पूरी निष्पक्षता से जाँच की मांग की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासा के बाद आक्रोशित परिजनों ने गोलबाजार थाना पहुंचकर हत्या की साजिश में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की. पुलिस ने परिजनों को पूरे मामले को गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया है.

गोलबाजार थाना से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे मामले पर अपराध कायम कर जांच की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इस वारदात के वक्त घर पर कितने सदस्य मौजूद थे. सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Comment