कुम्हारी में एटीएम लूटने का असफल प्रयास, पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा

by sadmin

भिलाई,ShorGul.news।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत अन्तर्राज्यीय बैंक एटीएम काटने और और चोरी करने वाला गिरोह के 3 सदस्यों को कुम्हारी थाना प्रभारी और उसकी 112 की टीम ने रंगे हाथों घेराबन्दी कर पकड़ा है। बालाघाट मध्यप्रदेश का गैंग है।
कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफ़सी बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से काटकर अन्दर दाखिल हुए थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा। TI सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में Asi मानसिंह सोनवानी, आर. क्रमांक 773 राजकुमार सिंह, आर. क्रमांक 121 देवप्रकाश वर्मा तथा चालक आर.क्रमांक 533 यशवंत साहू ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पायी और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। आईजी आनंद सावरा ने टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 10000 देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Comment