विधायक देवेंद्र यादव ने किया नारी शक्ति का सम्मान

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । राजीव युवा मितान क्लब द्वारा द्वारा सेक्टर 6 कालीबाड़ी प्रांगण में सम्मान समारोह एवं होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक देवेंद्र यादव थे। विधायक श्री यादव ने सामाजिक जीवन में महिलाओं की विशेषता पर कहा की नारी शक्ति का सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चाहे मां के रूप में हो, बहन के रूप में या अर्धांगिनी के रूप में हो। परिवार के पालन पोषण से लेकर बच्चों के भविष्य बनाने में महिलाओं का विशेष महत्व होता है। महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता है एवं महिलाओं को अपने जीवन में शिक्षा एवं अपने स्वरोजगार के प्रति जागरूक रहना चाहिए क्योंकि महिला से ही परिवार का भविष्य निर्भर होता है।


विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले महिलाओं का कार्यक्रम में सम्मान किया गया। साथ ही महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया एवं होली का पर्व फूलों से मनाया। विभिन्न क्षेत्र में सफल महिलाओ का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। महिलाओ द्वारा किया गया सुवा नाच और रजनी रजक के गाये लोक गीत ने कार्यक्रम में समा बांधा। भूमिका तभाने का देश रंगीला में किया गया नृत्य लोगों को बहुत पसंद आया। रजनी रजक लोक गायिका, बॉबी दास समाज सेविका, रीमा सिंह छ.ग. फिल्म अभिनेत्री, डी एस पि शिल्पा साहू, तमेश्वसरी नेताम समाज सेविका, नीता लोधी प्रथम महापौर भिलाई, सुभद्रा सिंह पार्षद,  पिंकी सिन्हा समाज सेविका का सम्मान किया गया।
भिलाई नगर विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्ता ने कहा किआज महिलाएं सभी क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब में भी महिलाओं की अच्छी भागीदारी है। प्रत्येक क्लब में महिलाओं की अहम भूमिका है और प्रत्येक वार्ड में महिलाओं को अपने कार्यक्रमों को करने के लिए मितान क्लब एक अच्छा मंच है जो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में प्रारंभ किया गया है। सेक्टर 6 में वार्ड 62 राजीव युवा मितान क्लब की टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद श्रीमती मालती ठाकुर के सहभागिता से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भागीदारी दी।कार्यक्रम का संचालन पार्षद एवं एमआईसी प्रभारी साकेत चंद्राकर ने एवं आभार प्रदर्शन आमिर खान और राजू रजक ने किया।
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती मालती ठाकुर, पार्षद साकेत चंद्राकर, पूर्व पार्षद एवं राजीव युवामितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्ता,  क्लब के अध्यक्ष वार्ड 62 राजू रजक, मितान क्लब के अध्यक्ष आमिर खान, राकेश ठाकुर, कोमल कोठे, आयुष, कुणाल, जयदीप विशाल, अभी साहू, आशीष सहारे, राहुल शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, ज्योति ठाकुर आदि उपिस्थत थे।

Related Articles

Leave a Comment