32
भिलाई, ShorGul.news । 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र मां बसंती दुर्गा पूजा को लेकर भिलाई नगर सेक्टर 6 कालीबाड़ी में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चैत्र मां बसंती दुर्गा पूजा को शारदीय दुर्गा पूजा की भांति भव्य रूप से मनाने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसको देखते हुए मंदिर समिति ने इस वर्ष 63 साल पुरानी सेक्टर 6 मां काली मंदिर के ऐतिहासिक मंदिर में 22 मार्च से 30 मार्च तक मनोकामना की ज्योति कलश स्थापना होगा । ज्योति कलश स्थापना के उपरांत 26 मार्च से 29 मार्च तक मां की गोद भराई । 27 मार्च सष्टी को मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जाएगा और दशमी के दिन मां की प्रतिमा का विसर्जन होगा । उपरोक्त जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय ने दी है।