दुर्ग, ShorGul.news । नगर पालिक निगम के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट सबस्टेशन में मेन्टेनेंस कार्य हेतु 21 मार्च मंगलवार को सुबह 10 बजे में दोपहर 2 बजे तक शट डाउन लिये जाने के कारण इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति कार्य द्वितीय पाली में प्रभावित रहेगा। इन प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार शाम को नही खुलेगा नल। वार्ड नं. 1 नयापारा, वार्ड नं. 2 राजीव नगर, वार्ड नं.3 मठपारा दक्षिण, वार्ड नं. 4 मठपारा उत्तर वार्ड नं. 14 सिकोलाभाठा, वार्ड नं. 15 सिकोला बस्ती दक्षिण, वार्ड नं. 16सिकोला बस्ती उत्तर, वार्ड नं. 21 तितुरडीह, वार्ड नं. 56 (बघेरा) वार्ड नं. 57 उरला पश्चिम, वार्ड नं. 59 कातुलबोर्ड पूर्व, वार्ड नं.60 (कातुलबोर्ड पश्चिम, शेष बोरसी व पोटिया का पानी टंकी को 3 घण्टा विलंब से भरने के कारण जलप्रदाय विलंब से होगा। पेयजल बाधित होने के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने नागरिको से खेद प्रगट किया है। उक्त क्षेत्रों के नागरिकों से अनुरोध है कि,समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लेवे। मांग अनुसार टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में जल आपूर्ति की जावेगी।
46