गूगल अपने ऐप में ला रहा एआई फीचर, जानें क्या है खासियत

by sadmin

ShorGul.news, डेस्क । गूगल अपने ऐप्स को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इन ऐप्स में Google Docs, Gmail, Google Sheet और Google Meet जैसे ऐप शामिल हैं. नए एआई फीचर्स के साथ यूजर अपने जीमेल का कॉन्ट्रैक्ट तैयार करने, जवाब देने, समअप करने और प्राथमिकता देने में सक्षम होंगे. डॉक्स में, उन्हें ब्रेनस्टॉर्म करने, प्रूफरीड करने, लिखने और फिर से लिखने का मौका मिलेगा, जबकि स्लाइड्स में उन्हें ऑटो-जेनरेट की गई इमेजिस, ऑडियो और वीडियो के साथ अपनी रचनात्मक दृष्टि को जीवंत करने का मौका मिलेगा.

Google Sheet में मिलेंगे ये नए फीचर

गूगल शीट्स में यूजर रॉ- डाटा की मदद से ऑटो- कम्प्लीटेशन, जेनरेशन और कंटेक्सटुअल कैटेगरी जैसी कामों को अब आसानी से कर पाएंगे. गूगल मीट में अब यूजर नया बैकग्राउंड और नोट्स को कैप्चर करने में सक्षम होंगे. गूगल चैट में नए AI फीचर की मदद से यूजर अब अपने कामों को और आसानी से कर पाएंगे. Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि- हम इस महीने इन नए एक्सपेरिएंस को हमारे ट्रस्टेड टेस्टर प्रोग्राम के माध्यम से लॉन्च करेंगे, जिसकी शुरुआत अमेरिका में अंग्रेजी से होगी.

 गूगल ने जारी किया नया अपडेट

कंपनी ने बताया कि लगभग 25 साल से गूगल लोगों की मदद के लिए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है. Google ने सर्च से लेकर मैप्स तक की सर्विस लॉन्च की है. हाल में AI ने सभी सेक्टर में एक नई तेजी ला दी है. कंपनी ने ब्लॉग में बताया कि हमारे प्रोडक्ट्स सूट में पहले से ही AI कई तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं. चाहें स्मार्ट कंपोजर हो या स्मार्ट रिप्लाई, डॉक्स के लिए समरी हो या किसी मीटिंग को प्रोफेशनल बनाना हो, AI यूजर्स की मदद कर रहा है.

Related Articles

Leave a Comment