34
दुर्ग, ShorGul.news । मंडी प्रशासन के आदेश के अनुसार थोक सब्जी मंडी में नीलामी 9 बजे से 12 बजे तक होना था किंतु किन्ही कारणों से 14 फरवरी से प्रभावशील आदेश पर पालन नहीं हो पाया है इससे क्षुब्ध होकर जिले के सब्जी उत्पादक किसानों ने बैठक करके रविवार 12 मार्च को 10 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण में “किसान मंडी” सजाने का निर्णय लिया था।
बैठक में लिए गये निर्णय के पालन में अनेक किसान अपनी ताजी सब्जी “किसान मंडी” में सीधे कोचियों और उपभोक्ताओं को बेचने के लिए मंडी प्रांगण आने की तैयारी में हैं। किसान अपनी सब्जी बेचने के लिए 9.30 बजे थोक सब्जी मंडी पहुंचेंगे और मंडी प्रशासन के आदेश के अनुसार दलालों को सब्जी बिकवाने का मौका देंगे यदि सफलता नहीं मिली तब किसान अपनी सब्जी मंडी प्रांगण में खुद नीलाम करेंगे।