अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने होली के पूर्व चलाया गया विशेष अभियान

by sadmin

रायगढ़, ShorGul.news । होली को लेकर शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया गया । पिछले 24 घंटे के अभियान में बीते रात साइबर सेल और तमनार पुलिस की संयुक्त टीम ने तमनार क्षेत्र में मुखबिर सूचना पर तोलगे से मिलूपारा की ओर इको कार में प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप का परिवहन कर रहे आरोपी रोशन उर्फ सोनू गुप्ता पिता कृष्णचंद गुप्ता उम्र 25 साल सकिन बहाआमा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया है । आरोपी के पास से कार में रखे हुए 360 नग कोरेक्स की शीशी, एक मोबाइल और इको कार जब्त किया गया है । आरोपी इसे क्षेत्र में अवैध रूप से खपाना बताया है जिस पर थाना तमनार में धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी से मिली जानकारी पर क्षेत्र में प्रतिबंधित सिरप की खरीदी-बिक्री करने वाले अन्य लोगों पर भी सतत कार्यवाही का प्रयास किया जा रहा है ।
होली के मद्देनजर शराब के अवैध संग्रहण और बिक्री पर अंकुश लगाने विभिन्न थानाक्षेत्र में शराब रेड की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है ।  इन कार्यवाहियों में पुसौर पुलिस ने अर्टिका कार एवं एक अन्य बाइक चालक से 100 लीटर महुआ शराब, कोतरारोड़ पुलिस द्वारा 284 पाव देशी और अंग्रेजी शराब, जूटमिल पुलिस द्वारा 100 पाव देशी शराब, खरसिया पुलिस द्वारा 60 पाव अंग्रेजी शराब, कोतवली पुलिस द्वारा 88 पाव, कापू पुलिस द्वारा 09 लीटर, लैलूंगा पुलिस द्वारा 12 लीटर, घरघोड़ा पुलिस द्वारा 31 लीटर शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

Related Articles

Leave a Comment