कवर्धा, ShorGul.news । गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. धार्मिक झंडा अपमान के विरोध में शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन और पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले 200 लोगों को हिरासत में लिया है. इन उग्र प्रदर्शनकारियों ने SP डॉ. लाल उमेंद और एडिशन SP मनीषा रावटे का हाथ तोड़ दिया. 21 पुलिसकर्मी घायल हैं. वहीं प्रदर्शनकारी 17 लोगों को गम्भीर चोट आई है. जिला अस्पताल में इलाज जारी है. गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष जेलिंगा समेत 60 लोगों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. सभी आरोपियों पर धारा 147,148,149,332,307 पंजीबद्ध किया गया है.
वहीं 140 लोगों को नोटिस देकर छोड़ा गया है. प्रदर्शनकारियों में महिला बुजुर्ग सहित नाबालिग बच्चे भी शामिल थे. आरोपियों के पास से लाठी, डंडे, 30 मोटर साइकिल, 60 मोबाइल फोन और 1 पिकअप वाहन जब्त किया है. सभी आरोपी को गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष जेलिंगा के अवैध तरीके से कब्जा किए मकानों में छिपे हुए थे. पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ा. प्रदर्शनकारियों में जिले के अलावा मुंगेली जिला, बिलासपुर जिले के सीपत, कोरबा जिला और मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले पहुंचे हुए थे.
पूरा मामला ग्राम हरमो का है. जहां 14-2-2023 को गोडवाना समाज के सतरंगी झंडा को देव स्थल से हटा दिया था. गोडवना गड़तंत्र पार्टी के लोग झंडा के अपमान करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर कुछ दिन पहले ज्ञापन भी सौंपे थे. पुलिस के द्वारा आरोपी पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं करने से गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के लोग नाराज थे. इसी बीच ग्राम हरमो में शुक्रवार के दिन ग्राम राजानवागांव में सभा आयोजित की गई. ग्राम हरमो में गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी का झंडा लगाने जा रहे थे, जहां पुलिस ने रोक लिया. उसी बात पर प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने सामने हो गए. फिरहाल पुलिस ने 60 के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.