ShorGul.news । वैश्विक बाजार में मिले संकेतों के बाद आज भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है। BSE Sensex पर 267.66 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 60,528.84 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 85.90 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 18,042.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में मिले संकेतों के बाद आज भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है। BSE Sensex पर 267.66 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 60,528.84 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 85.90 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 18,042.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. शुरुआती कारोबार में IDBI Bank के शेयरों में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली।
निफ्टी पर WIPRO, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, HCLTECH, HDFCLIFE का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं JSWSTEEL, BPCL, ADANIENT, TATASTEEL, M&M जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Wipro
कंपनी ने शुक्रवार को अक्टूबर-दिसंबर FY23 के लिए अपना कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,052 करोड़ रुपये दर्ज किया । कंपनी ने अपने सालाना प्रॉफिट में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 14.35 प्रतिशत बढ़कर 23,229 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 20,313.6 करोड़ रुपये था। कंपनी को अपनी IT सेवाओं से पूरे साल के रेवेन्यू में 11.5-12 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।
HDFC Bank
देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के लेंडर ( कर्ज देनेवाले ) HDFC बैंक ने शनिवार को दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जिसके बाद बैंक का प्रॉफिट 12,259.5 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन कुल संपत्ति पर 4.1 प्रतिशत और ब्याज-अर्जित संपत्ति पर 4.3 प्रतिशत था।
Tata Motors
Tata Motors ने अपने अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को खत्म करने के लिए फॉर्म 25 फाइल किया है। कंपनी ने अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को समाप्त करने के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (SEC ), यूएसए के साथ फॉर्म 25 दायर किया है। SEC फॉर्म 25 एक कंपनी द्वारा अपनी सिक्योरिटीज को डीलिस्ट करने के लिए दायर किया गया दस्तावेज हैं।
DMart
DMart का संचालन करनेवाली Avenue Supermarts Ltd, का Q3 में मुनाफा 6.6 फीसदी बढ़कर 590 करोड़ रुपये हो गया। जबकि रेवेन्यू 25.5 फीसदी बढ़कर 11,569 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 553 करोड़ रुपये था, जबकि रेवेन्यू 9,218 करोड़ रुपये था।
TCS
देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टीसीएस या टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने डिविडेंड देने की घोषणा की है। स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड के रूप में टीसीएस के शेयर एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे। टीसीएस ने घोषणा की है कि कंपनी के शेयर होल्डर को ₹67 का स्पेशल डिविडेंड और ₹8 का अंतरिम डिविडेंड को दिया जाएगा। डिविडेंड पाने के लिए शेयर होल्डर की एलिजिबिलिटी का रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय किया गया है।